PAN Card Reprint क्यू करे ?
अगर आपका भी पैन कार्ड टूट गया है खो गया है या फिर से खराब हो गया है या फिर से खो गया है तो आसानी के साथ आप ऑनलाइन रिप्रिंट करवा सकते हो अपने पैन कार्ड को पैन कार्ड को रिप्रिंट करवाना काफी ज्यादा पहले से आसान हो गया हैसिंपली आप ₹50 चार्ज देकर अपने पैन कार्ड को अपने आधार के एड्रेस पर मंगवा सकते हो अगर आप विदेश में हो तो आपको 950 रुपए प्लस जीएसटी आपको पेमेंट करना पड़ेगालेकिन एक चीज आपको ध्यान रखना है कि जो भी आपके आधार पर एड्रेस हो गया या फिर से पैन कार्ड के अंदर जो भी डॉक्यूमेंट लिंक किया गया होगा उसी एड्रेस पर आपका पैन कार्ड डिलीवर किया जाएगाअगर उसे एड्रेस पर आप नहीं होते हैं तो आपका पैन कार्ड वापस कर दिया जाएगा

पैन कार्ड Reprint के लिए क्या करे
पैन कार्ड को रिप्रिंट करवाने के लिए सबसे पहले आपको करना क्या है इस लिंक पर क्लिक करना है या फिर से आपको सर्च करना है www.onlineservice.nsdl.com/re print.html इसके बाद से आपके सामने कुछ इस तरीके से पेज ओपन हो जाएगा सिंपली सबसे टॉप पर आपको देखने के लिए मिल जाएगा रिक्वेस्ट फॉर रिप्रिंट का पैन कार्ड इसके नीचे ऑप्शन आएगा आपको अपना पैन नंबर डालना है जो भी आपके पास पुराना पैन नंबर है उसके बाद से आपको अपना आधार नंबर डालेंगे इसके बाद आपको अपना जन्म का मठ और साल डालना है जीएसटी जो है ऑप्शनल है इसे छोड़ देंगे नीचे में आएंगे और आपको टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है कैप्चा को फिल अप करना है आई एम नॉट रोबोट पर क्लिक करेंगे सबमिट के ऊपर आपको क्लिक कर देना है
Pan Card email & OTP Verify Process

इसके बाद आपके जो भी पैन कार्ड पर डिटेल्स होगा वह आपका डिटेल्स शो करना स्टार्ट कर देगा देखना है स्टार्ट कर देगा सबसे टॉप पर आपका पैन नंबर आ जाएगा इसके बाद से आपका फुल एड्रेस आ जाएगा स्टेट पिन कोड साथ में आपका सिटी नाम आ जाएगा साथ में जो भी आपके पैन कार्ड के अंदर ईमेल आईडी मोबाइल नंबर अपडेट होगा वह भी शो करने स्टार्ट कर देगा जैसे आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं अब सिंपली आपको करना क्या है दोनों में से जो भी आपके पास एक्टिव है ईमेल आईडी है मोबाइल नंबर दोनों में से एक को ठीक करना है इसके बाद से गेट ओटीपी के ऊपर क्लिक कर देना हैआपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को डालना है डालने के बाद आपको सबमिट करना है

सबमिट करने के बाद आपको ₹50 का पेमेंट करना है पेमेंट को जैसे आप कंप्लीट करोगे आपके पास एक एक्नॉलेजमेंट नंबर देखने के लिए मिल जाएगा इस एक्नॉलेजमेंट नंबर से आप चाहे तो आप अपना पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हो हफ्ते से 10 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड आपके घर के पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा