You are currently viewing Baccho ka pan card kaise banaye 2025 | How to Apply Minor Pan Card Online
Minor PAN CARD ONLINE APPLY

Baccho ka pan card kaise banaye 2025 | How to Apply Minor Pan Card Online

आज के समय में बच्चों का पैन कार्ड बनाना काफी ज्यादा चैलेंजिंग काम है तो इस आर्टिकल्स में हम लोग देखने वाले हैं कि बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनाना है यानी कि माइनर पन कार्ड कैसे बनाना है तो सबसे पहले आपको करने क्या है कि आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए जो कि आप डेट ऑफ बर्थसाथ में एड्रेस प्रूफ में लगा सकते हैं तो सिंपली आपको एनएसडीएल सर्च कर लेना है इसके बाद से आपके सामने इस तरीके से ऑप्शनआ जाएगा पहले वाला लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको सबसे पहले इंडिविजुअल सेलेक्ट करना है इसमें आपको अपना नाम अपना डेट ऑफ बर्थ आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है आपको अपना रजिस्टर ईमेल आईडी डालना है एक मोबाइल नंबर डालेंगेइसके बाद से सबमिट पर क्लिक करना है सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक टोकन नंबर जनरेट हो जाएगा

टोकन नंबर जनरेट होने के बाद सिंपली आपको अपना आधार का लास्ट का 4 डिजिटल डालना है इसके बाद से आपको अपना नाम डालना है उसके बाद से आपको अपने पिता का नाम डालना है पिता का नाम डालने के बाद आपको सबमिट करना है सबमिट करने के बाद आपको अपना फुल डिटेल्स डालना है यानी की फुल एड्रेस डालना है जो भी आपके आधार कार्ड पर प्रिंट है जैसे कि आपको अपना विलेज डालेंगे गांव का नाम अपना पोस्ट डालेंगे अपना थाना डालेंगे तहसील अपना जिला सेलेक्ट करना है स्टेट सिलेक्ट करेंगे पिन कोड डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है

इसके बाद आपको अपना ओ टाइप्स को सेलेक्ट करना है जिसमें आपको अपना स्टेट और जिला सिलेक्ट करेंगे तो आपका योर टाइप यहां पर देखने के लिए मिल जाएगा सिंपली सबमिट के ऊपर क्लिक करने के बाद 

आपके सामने डॉक्यूमेंट ऐड करने के लिए आएगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड को ऐड कर लेना है तीनों में इसके बाद से सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने देखेंगे कि प्रीव्यू का ऑप्शन आ जाएगा अब आपको अपना डिटेल्स को एक बार रे वेरीफाई कर लेना है देख लेना है कि कोई भी इसमेंगलती तो नहीं है अगर गलती नहीं है तो सिंपली नीचे सबमिट पर क्लिक करना है सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामनेपेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा जिसमें आपको ₹107 का पेमेंट करना होता है इसके बाद से आपको अपनाऑथेंटिकेट जैसे करोगे तो आपका फॉर्म यहां पर सबमिट हो जाएगा

इसके बाद आपको अपना फार्म को डाउनलोड कर लेना है आधार कार्ड में जेरॉक्स करना है ज़ेरॉक्स करने के बाद और अपने अपने सबमिट किया हुआ फॉर्म को भी प्रिंट करना है प्रिंट करने के बाद आपको इस पुणे वाले एड्रेस पर स्पीड पोस्ट कर देना है जैसे वहां पर स्पीड पोस्टऑफिस में मिलेगा तो आपका विदीन 1 हफ्ते के अंदर यानी 7 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड बनाकर रेडी हो जाएगा जो कि आपका ईमेल आईडी में भी एपीएन देखने के लिए मिल जाएगा तो इस तरीके से आपको अपना माइनर पन कार्ड के लिए अप्लाई करना है 

Watch For More Update

Leave a Reply