तो जैसे कि आप सभी को पता है कि आज के डेट में आधार कार्ड में किसी भी टाइप का अपडेट करना है काफी ज्यादा प्रॉब्लम होता है और काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी चीज को देखते हुए आधार केंद्र ने एक नया अपडेट को जारी किया है जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड के अंदर कोई भी चीज को अपडेट करवा सकते हो वह भी अपने नियर बाय आधार सेवा केंद्र पर या फिर से आप चाहे तो उसका होम सर्विस भी ले सकते हैं यानी कि अपॉइंटमेंट बुक करते हैं तो आधार सेवा केंद्र की तरफ से बंदा आएगा और आपके घर पर आकर न्यू एनरोलमेंट बनाना हो न्यू आधार कार्ड बनाना हो या फिर सेआधार कार्ड के अंदर मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ या फिर से किसी भी टाइप का अन्य अपडेट करना हो वह घर पर आकर कर देगा उसका चार्ज जो है कुछ अलग आपको देना पड़ेगा इसके लिए सबसे पहले आधार अप्वाइंटमेंट सर्च कर लेना है या फिर से डिस्क्रिप्शन में लिंक है उसे पर क्लिक करके इस पर आना है तो आपके सामने है किसी तरीके से ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा सबसे पहले आपको अपना लोकेशन जो है सेलेक्ट करके प्रोसीड तू अपॉइंटमेंट पे क्लिक कर देना है

इसके बाद आपको काफी सारे आपका लोकेशन के हिसाब से बहुत सारा आधार सेवा केंद्र देखना है स्टार्ट हो जाएगा आपको सबसे पहले अपने लोकेशन पर जिस भी सिटी में रह रहे हैं उसे सिटी का लोकेशन आपको या फिर से आधार सेवा केंद्र को सेलेक्ट कर लेना है जो भी आपके नियर बाय है यानी जो भी आपके नजदीक में है

इसके बाद आपके सामने 4 से 5 ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा जैसे कि आधार अपडेट न्यू आधार आप बनवाना चाहते हैं अपॉइंटमेंट के अंदर कोई भी आप चेंजिंग करना चाहते हो तो सिंपली आपके यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालेंगे कैप्चा को फिल करना है गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी को डालकर वेरीफाई कर लेना है इसके साथ-साथ आपके यहां पर 5 साल से लेकर 7 साल तक के बीच का अगर किसी भी बच्चे का आधार कार्ड बनाते हैं तो उसमें कोई भी आपको चार्ज नहीं लगेगा वही अगर आप 7 साल से 15 साल के बच्चे का आधार कार्ड बनवेट हैं तो आपको ₹100 चार्ज देना पड़ेगा इसके साथ आप 15 से 17 साल के बच्चे का बनाते हैं आधार कार्ड तो आपको फ्री में बनाना पड़ेगा और साथ में 17 साल से ऊपर के बच्चे का अगर आप आधार कार्ड बनवेट हैं तो आपको ₹100 चार्ज देना पड़ेगा अब इन सभी का सर्विसेज का होम सर्विस लाभ लेने के लिए यानी घर पर आप चाहते होआपका आधार कार्ड अपडेट हो तो उसके लिए अलग से आपको ₹700 चार्ज देना पड़ेगा

ओटीपी जैसे आप वेरीफाई कर आओगे तो आपको अपना डिटेल्स डालना है इसके बाद से आपको अपना अपॉइंटमेंट को बुक करना है अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको बॉक्स बहुत सारा मिल जाएगा किस डेट में किस टाइमिंग में आपका स्टॉल खाली है उसे स्लॉट में आपको बुकिंग करना है और बुकिंग करने के बाद आपको सेलेक्ट करना है अपने टाइम को उसके बाद से सिंपली आप जैसे आगे बढ़ते हो

तो आपके अपडेट के बेसिस पर जो भी आपका चार्ज होगा वह शो करना स्टार्ट कर देगा और उतना आपको ऑनलाइन आपको पेमेंट करना है पेमेंट करने के बाद ही आपका अपॉइंटमेंट कंफर्म होगा यह चीज आपको ध्यान रखना है जब तक आप पेमेंट कंफर्म नहीं करते हैं तब तक आपका अपॉइंटमेंट बुक नहीं होता है पेमेंट कंप्लीट होने के बाद आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा इसके बाद से जो भी अपने आधार सेवा केंद्र सिलेक्ट किया होगा उसे जगह पहुंचाना है उसे टाइम पर पहुंचना है और आप अपनाअपडेट को कंप्लीट करवा लेना है

गवर्नमेंट ने डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस रिक्वेस्ट फॉर्म भी जारी कर दिया है जो की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के वेबसाइट पर जाकर डोर स्टेप जैसे आप सेलेक्ट करोगे उसमें आपको काफी सारा अपडेट देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें आपको आप अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट करवा सकते हो और साथ में आप अपने बच्चों का आधार कार्ड भी बना सकते हो यहां पर सेलेक्ट करने के बाद आपको कुछ फॉर्म को फिलप करना है और सबमिट करेंगे नियर बाय पोस्ट ऑफिस जो भी होगा आपको सेलेक्ट करना है तो पोस्ट ऑफिस से बंदा आएगा आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा या फिर से न्यूआधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिए होंगे तो वह भी वह कर देगा

म्मीद करता हूं यह आर्टिकल्स आपको पसंद आया होगा कि भी किसी भी टाइप काअन्य क्वेश्चन है तो आप मेरे को कमेंट कर सकते हो नहीं तो आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन में जाकर भी कमेंट कर देना या इंस्टाग्राम पर आप मेरे को मैसेज कर देना वहां पर मैं प्रॉपर आपको मैसेज का रिप्लाई कर दूंगा