You are currently viewing SBI Simply Save RuPay Credit Card Online Apply 2025 | How to Apply New Credit Card

SBI Simply Save RuPay Credit Card Online Apply 2025 | How to Apply New Credit Card

Open YONO SBI CLICK to Cards

आज के समय में हर किसी को किसी न किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड चाहिए इस आर्टिकल्स में मैं आपको प्रॉपर स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कैसे आप एसबीआई का सिंपली से रुपए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो क्या-क्या डॉक्यूमेंट है कैसे आपको अप्लाई कर लेना है एलिजिबिलिटी क्या है इसका चार्ज क्या लगने वाला है आर्टिकल्स को लास्ट तक पढ़िएगाऔर इससे भी समझ में नहीं आ रहा है तो नीचे में वीडियो का लिंक दे दूंगा वहां से भी आप चेक आउट कर सकते हैं तो सबसे पहले आपको अपना योनो एसबीआई एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है योनो एसबीआई एप्लीकेशन नहीं है तो नीचे डायरेक्ट आपकोअप्लाई करने का लिंक मिल जाएगा उसे पर Apply कर सकते हो और चांसेस ज्यादा रहता है अगर आपका एसबीआई के अंदर बैंक अकाउंट है तो अप्रूवल मिलेगायोनो एसबीआई एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आप सिंपली कार्ड के ऊपर क्लिक करेंगे

Click To Apply Now

इसके बाद रिलेशनशिप ओवरव्यू देखने के लिए मिल जाएगा आपके अकाउंट के अंदर जितने भी क्रेडिट कार्ड लिंक होंगे सारे क्रेडिट कार्ड देखने के लिए मिल जाएगा जैसे आप स्क्रीनशॉट के अंदर देख सकते हो इसके बाद वहीं अगर आपके पास कोई भी क्रेडिट कार्ड अप्लाई नहीं हुआ है तो वहां पर अप्लाई नो का ऑप्शन मिलेगा या फिर से न्यू क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए ऑप्शन मिलेगा जैसे आप राइट साइड में देख सकते हो सिंपली वहां पर क्लिक करना है

Select RuPay Credit Card

इसके बाद जितने भी लाइफस्टाइल रीवार्डेड से रिलेटेड क्रेडिट कार्ड होंगे सारे क्रेडिट कार्ड शो करना स्टार्ट कर देगा देखने के लिए मिल जाएंगे अब अपने हिसाब से लाइफ स्टाइल क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो या फिर से आप रीवार्डेड क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो आपको सेलेक्ट करना है उसे रिलेटेड जितने भी क्रेडिट कार्ड होंगे मास्टर वीजा और साथ में रुपए क्रेडिट कार्ड देखने के लिए मिल जाएगा वहां पर आपको देखने के लिए मिलेगा एसबीआई का सिंपली सेफ रुपए क्रेडिट कार्ड जिसमें आपको 10 गुना रीवार्डेड पॉइंट मिलता है अगर आप टिकट बुक करते हो या फिर से ग्रोसरी पर स्पेंड करते हो इसका चार्ज का हम लोग बात करें तो 499 + जीएसटी इसमें आपको पेमेंट देना पड़ता हैइसके साथ हीउम्र का बात करें तो आपका आगे जो है 18 साल से ऊपर होना चाहिए तभी आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते हैंबात करें डॉक्यूमेंट का तो इसमें आधार कार्ड पैन कार्ड रिक्वायर्ड है सिक्स मंथ का बैंक स्टेटमेंट आप लगा सकते हैंसिंपली आपको अप्लाई पर क्लिक करना है

Fill Proper Details

जैसे आप अप्लाई पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने चार ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा यानी की चार स्टेप को कंप्लीट करके आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल हो सकते हैं जिसमें की आपको अपना पर्सनल डिटेल्स डालना है आप काम क्या करते हो यह सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको अपना कुछ एडीशनल डीटेल्स को फिल अप करना है इसके साथ आप केवाईसी यानी कि आधार केवाईसी साथ में वीडियो केवाईसी को कंप्लीट करके आप अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं

 

पर्सनल डिटेल्स में जो भी आपके बैंक अकाउंट में डिटेल्स होगा वह शो करना स्टार्ट कर देगा प्रोफेशनल डिटेल्स में आपको अपना ऑफिस का एड्रेस डालना पड़ता है इसके साथ में डीजे गणेशन डालना है कि किस पद पर आप काम करते हो साथ में कॉल नहीं या स्टेट नेम डालेंगे नियर बाय जो भी लैंडमार्क है डालना है पिन कोड सिटी सिलेक्ट करेंगे इसके बाद से आपको सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी को डालकर सबमिट करना है

SUBMIT Get Referance Number

 सबमिट होते ही आपका एप्लीकेशन प्रोसेस में चला जाएगा प्रक्रिया में जाने के बाद आपका एक रेफरेंस आईडी नंबर जनरेट हो जाता हैउसके बाद 24 se 48 घंटे के बाद रिप्रेजेंटेटिव का कॉल आता है वहां से ऑन कॉल डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा आपका जैसे कि आपका नाम पूछा जाएगा आपका एड्रेस काम क्या करते हैं उसके बाद आपको वीडियो केवाईसी को कंप्लीट किया जाएगा फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं किया जाता हैवीडियो केवाईसी को कंप्लीट होने के बाद विदीन 10 देस के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड आपके घर के पत्ते पर डिलीवर हो जाता है 4 से 5 दिन के अंदर डिजिटल क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करके आप अपनेफोन पर गूगल पर या फिर से पेटीएम के अंदर लिंक करके किसी भी मर्चेंट अकाउंट पर पेमेंट कर सकते हैं

Watch Video For More Information

Leave a Reply